4500 ऑफिस शुरू होने से सूरत से डेढ़ लाख करोड़ के हीरे एक्सपोर्ट होंगे
- Aabhushan Times
- Jun 17, 2023
- 2 min read
21 नवंबर से सूरत डायमंड बुर्स का होगा श्रीगणेश

डायमंड नगरी सूरत के लोगों का लंबे समय से डायमंड बुर्स के खुलने का इंतजार 21 नवंबर से खत्म होने जा रहा है। 21 नवंबर से डायमंड बुर्स का श्रीगणेश हो जाएगा। यह तारीख पिछले दिनो हुई समिति की बैठक में तय की गई है। हीरा बुर्स शुरू होते ही सूरत से ही हीरों का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट शुरू हो जाएगा। बुर्स में 4500 ऑफिस कार्यरत होने पर डेढ़ लाख करोड़ रुपए के टर्नओवर की शुरुआत सूरत से होगी। हीरा बुर्स से लगभग 1900 करोड़ रुपए का डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी बढ़ेगा। यहां का ज्वेलरी मॉल भी महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बनेगा। मथुर सवानी का कहना है कि इस मॉल में अपॉइंटमेंट लेकर जा सकेंगे। यहां 65 हजार वर्ग फुट का कस्टम क्लियरिंग हाउस भी है, जो देश का सबसे बड़ा क्लियरिंग हाउस होगा। अब तक साढ़े पांच लाख वर्गफीट से ज्यादा की ऑफिसों के इंटीरियर का काम पूरा हो चुका है। हालांकि सब कुछ सुचारू रूप से चलने के बावजूद इस परियोजना के सामने दो सबसे बड़ी चिंताएं हैं। एक यह कि कस्टम क्लीयरिंग के लिए मंजूरी अभी तक नहीं मिली है और दूसरी बात सूरत कस्टम अधिकारियों की सुस्ती के चलते काम ठप पड़ा है। वहीं एयर कनेक्टिविटी भी सबसे बड़ी समस्या है। जब तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं हो जाती तब तक सभी तैयारियां बेकार है। एसडीबी कमेटी की बैठक में अहम फैसले लिए गए। हीरा बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मुंबई स्थित पॉलिश बिक्री कारोबार को पूरी तरह से बंद करके सूरत में 21 नवंबर, 2023 से अपने ऑफिस का उद्घाटन करेगी। फेस-1 में जो सदस्य 21 मई तक मुंबई में ऑफिस बंद करके एसडीबी में से डायमंड ट्रेडिंग करेंगे, ऐसे सदस्य का नाम बुर्स में डायमंड ट्रेडिंग शुरू करने वाले प्रमुख सदस्यों की पहली सूची में लिखा जाएगा और पहली सूची का बोर्ड को एसडीबी के मुख्य रिसेप्शन एरिया में आजीवन रखा जाएगा।
साथ ही इस सदस्य को 1 साल के लिए मेंटेनेंस में 100 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। फेज-2 में जो सदस्य 21 नवंबर 2023 से 21 मई 2024 तक मुंबई की ऑफिस बंद करके सूरत आएंगे, उनका नाम दूसरी सूची में रिसेप्शन एरिया में रखा जाएगा। उन्हें 6 महीने के लिए मेंटेनेंस में 100 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। मथुर सवानी ने आगे कहा कि हीरा बुर्स की बिल्डिंग के उद्घाटन से पहले यहां से कारोबारी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comentarios