top of page

अब ज्वेलर्स भी कर पाएंगे सिल्वर का इंपोर्ट, सरकार ने दी इजाजत

  • Aabhushan Times
  • Oct 19, 2023
  • 2 min read

मुंबई। अभी तक सिर्फ बैंकों और नॉमिनेट एजेंसियों द्वारा ही सिल्वर के इंपोर्ट के इजाजत थी। अब सरकार ने क्वॉलिफाईड जूलर्स को भी सिल्वर इंपोर्ट करने की इजाजत दे दी है। ऐसा वे गिफ्ट सिटी के एक्सचेंज IIBX के जरिए कर सकेंगे। इसके जरिए सरकार की एक ओर तो कीमतों में ट्रांसपेरेंसी लाने की कोशिश की है, दूसरा सिंगल विंडों से बुलियन के इंपोर्ट के पूरे लेखे-जोखे पर सरकार की पैनी नजर रहेगी। इससे चांदी की तस्करी पर भी नकेल लगेगी। बैंकों व अन्य द्वारा इंपोर्ट पर प्रीमियम चार्ज करने से असली प्राइस डिस्कवरी में जो समस्या आ रही थी, उसका भी निराकरण हो सकेगा।


केडिया कैपिटल के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि दुबई की तरह ही भारत में भी बुलियन की ट्रेड अपॉर्च्यूनिटी को बढ़ाने और हब बनाने के लिए सरकार ने सरकार ने DGFT के जरिए सिल्वर इंपोर्ट के रेग्यूलेशंस को सरल किया है। इसी के तहत ही IFSCA के डेजिग्नेटेड क्वॉलिफाईड ज्वेलर्स IIBX के द्वारा सिल्वर इंपोर्ट की सुविधा पा सकते हैं। इसके जरिए सरकार एकाधिकार खत्म करना चाहती है।








सिल्वर एंपोरियम के प्रमुख राहुल मेहता का मानना है कि जब जरूरत होगी, तब सीधा एक्सचेंज के जरिए अब इंटरनैशनल बायर से सिल्वर खरीदी जा सकेगी। पहले ज्वेलर्स को माल मल्टीपल चैनल से मिलता था और इस क्रम में सोर्स का भी पता नहीं चलता था। इस कदम से फेस्टिव सीजन में फायदा होगा। IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया, इससे पहले सिर्फ डीजीएफसी के नॉमिनेटेड एजेंसी और बैंकों को ही सिल्वर इंपोर्ट की अनुमति थी, लेकिन अब IIBX के जो क्वॉलिफाईड मैंबर्स जूलर्स है, वे भी सिल्वर का इंपोर्ट कर सकेंगे। अब इसमें कांट्रेक्ट शुरू हो जाएंगे। इससे ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी, क्योंकि टू वे कोट मिलेंगे। प्राइस डिस्कवरी से उपभोक्ताओं को फायदा होगा। हमारी मांग है कि लंदन के 30 किलो बार व दुबई के 20 किलो बार के इंपोर्ट की अनुमति दी जाए।











सरकार ने क्वॉलिफाईड जूलर्स को सिल्वर इंपोर्ट की अनुमति दी है। इससे सिंगल विंडों से बुलियन के इंपोर्ट पर सरकार की पैनी नजर रहेगी। सरकार की यह कोशिश है कि कीमतों में ट्रांसपेरेंसी लाई जाए और इंपोर्ट पर प्रीमियम चार्ज करने से असली प्राइस डिस्कवरी हो सके। यह सुविधा गिफ्ट सिटी के IIBX के जरिए मिलेगी। इससे चांदी की तस्करी पर भी नकेल लगेगी।



For more Updates Do follow us on Social Media



Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page