top of page

एम. आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेडमंगलसूत्र की दुनिया में चमकता मजबूत ब्रांड

Aabhushan Times















कोई भी संपन्न इंसान भी जब कोई नया काम करने निकलता है, तो उसके जीवन में भी मुश्किलें हर कदम पर आती है, लेकिन जो काम मुश्किल न हो, वो काम ही क्या। ऐसा मानने वाले तीन दोस्त मिले, तो हर मुश्किल आसान होती गई और सफलता इस कदर कदम चूमने लगी कि ब्रांड का नाम सातवे आसमान पर पहुंचा दिया तथा व्यापार भी तेजी पकडक़र रफ्तार से आगे बढऩे लगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं नरेश परमार तथा भाविक जैन, निकीत जैन की, जो मिले, तो साथ चलते हुए व्यापार में कदम बढ़ाते ही दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगे, तथा आज मंगलसूत्र निर्माता के रूप में देश भर में उनका बहुत बड़ा नाम है। भारत में कहीं भी मंगलसूत्र की क्वालिटी, प्यूरिटी और क्रियेशन की कलात्मकता की शान के बारे में पूछेंगे, तो हर ज्वेलर मुंबई के एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड का नाम जरूर लेता है। जी हां, यही एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड है, जिसकी स्थापना नरेश परमार और भाविक जैन, निकीत जैन ने की और देखते ही देखते अपने व्यापार को चोटी पर पहुंचा दिया।


कुछ वर्ष बाद मितेश परमार भी इसमें जुड़े, तो इन चारों ने फिर कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। मंगलसूत्र के लिए एमआर गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड काफी मशहूर हैं, क्योंकि उनके क्रियेशन के डिजाइंस काफी प्रभाव छोड़ते हैं, लुभाते हैं, तथा देखने वाले को बंधकर रख देते हैं। वे नए जमाने की महिलाओं के लिए आधुनिक, तथा परंपरागत समाज के लिए एंटिक डिजाइंस के तरह तरह के हर प्रकार के मंगलसूत्र बनाते हैं, जिनमें 3 ग्राम वजन से लेकर 100 ग्राम तक के एंटीक सी जेड डिजाइनर मंगलसूत्र शामिल हैं। एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड में सभी तरह के 92 और 75 मेल्टींग में फैन्सी मंगलसूत्र रेडी उपलब्ध हैं। एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मंगलसूत्र हालांकि पूरे देश में सप्लाई होते है, लेकिन विशेष तौर से महाराष्ट्र में उनके मंगलसूत्रों की भारी मांग हर वक्त बनी रहती है। आने वाले कुछ सालों में अपने व्यावसाय के विस्तार की योजना के तहत देश के एक प्रमुख शहर में एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड की एक और ब्रांच खोलने का विचार है, ताकि एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मंगलसूत्र की दुनिया में अपने प्रोडक्ट्स की पहुंच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसान किया जा सके। आज एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मंगलसूत्र की डिजाईन्स बाजार में सबसे प्रभावशाली माने जाते हैं। लेकिन कहते हैं कि प्रोडक्ट कोई भी हो, उसे बेचने के लिए उसकी क्वालिटी तो जरूरी होती ही है, कस्टमर केयरिंग भी जरूरी है। तो, उस दिशा में भी मजबूत कदम उठाए गए और आज देश के गोल्ड ज्वेलरी के बाजार में एम.आर. गोल्ड द्वारा निर्मित मंगलसूत्रों के डिजाइन्स व ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस के साथ साथ अच्छे व्यवहार के कारण एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने बाजार में जल्दी अपने पांव काफी मजबूत कर लिये हैं। एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड अपने मंगलसूत्रों के कारण तो महत्वपूर्ण है ही, जीजेईपीसी, जीजेसी और आईबीजेए जैसी देश में ज्वेलरी सेक्टर की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं से जुड़ा होने के कारण भी काफी प्रसिद्धि बटोर रहा है। एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड अपने मंगलसूत्रों की लंबी रेंज के जरिए हर साल देश के विभिन्न इलाकों में होने वाली कम से कम 6 से 8 एग्जिबिशन में सहभाग लेते हैं। अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी, प्योरिटी तथा लुभावने डिजाइंस के कारण हर एग्जिबिशन में एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड को अच्छा प्रतिसाद मिलता है।


एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के भाविक जैन तो जीजेएस के एक्सटेंड कमिटी मेंबर है। एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड अपने मंगलसूत्रों के कारण ज्वेलरी मार्केट में जो ताकतवर पहचान है, उसके पीछे कंपनी के नरेश परमार, भाविक जैन, निकित जैन और मितेश परमार की मेहनत, समर्पण और ईमानदारी ही सबसे बड़ा कारण है। बाजार में इन चारों की चार मजबूत स्तंभ के रूप में पहचान है, तथा चारों की एकजुटता की वजह से ही आज एम.आर. गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड मंगलसूत्र देश भर में एक बहुत ही प्रतिष्ठित व जाना पहचाना नाम है।












For more Updates Do follow us on Social Media


Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page