top of page

गोल्ड के रेट्स होंगे 75 हजार के पार तो सिल्वर 1 लाख तक जाना तय है

Aabhushan Times













सिद्धराज लोढ़ा


दुनिया भर के बाजारों के आंकड़ों को देखें, तो ज्वेलरी मार्केट पिछले कुछ महीनों से बिक्री को लेकर रेट्स तक के मामले में नए कीर्तिमान गढ़ता जा रहा है। मामला ज्वेलरी की एग्जिबिशन का हो, या बुलियन बाजारों में तेज होती हलचल का, देश में ज्वेलरी मार्केट की नंबर वन पत्रिका आभूषण टाइम्स सदा से ही आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रही है। गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, प्लेटिनम और ज्वेलरी सेगमेंट के हर मामले में बेहद विश्लेषण करके आभूषण टाइम्स आपके हितों की जानकारी आपको प्रस्तुत करता रहा हैं। इसी कड़ी में हमने दो साल पहले ही आपसे कहा था कि वे लोग जो गोल्ड में निवेश कर रहे हैं, या करने की सोच रहे हैं, या जिन्होंने निवेश किया है, तो उनके लिए खुशखबरी है कि गोल्ड के रेट्स सन 2023 में 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकते हैं। आज आप देख ही रहे हैं कि गोल्ड किस तरह से तेज छलांग लगाता हुआ, 60 हजार के आंकड़े का लांघ कर तेज चमक रहा है। इसी तरह से हम सिल्वर के मामले में भी आपको यह दावे के साथ बताते रहे हैं कि सिल्वर की शाइनिंग भी लगातार निखरती रहेगी। हालांकि, बाजार में कुछ निराशावादी व्यापारी हर बार रेट्स के न बढऩे की बात करते हुए चिंताजनक तस्वीर दिखाने को बेताब रहते हैं, लेकिन हर बार हमारा अनुमान उनको गलत साबित करता रहा है। आज हमारा दावा है कि आने वाले दो साल में, यानी 2025 के अंत तक गोल्ड 75 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 1 लाख रूपए प्रति किलो भाव तक पहुंच सकता है। दुनिया भर को आर्थिक हालात इसकी तरफ इशारा कर रहे हैं, महंगाई का आंकड़ा भी उसी तरफ जा रहा है, तथा कई मजबूत देशों की अर्थव्यवस्था की हिलती नींव भी यही इशारा कर रही है।


समस्त दुनिया के देशों के शेयर बाजारों में लगातार जारी रहनेवाली उठापटक, प्रत्येक देश में बहुत तेजी से बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई तथा श्रीलंका, पाकिस्तान, सौमालिया व सूडान जैसे देशों की दिवालिया हालत की वजह से लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति जैसे कई विषयों के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर निवेशक हैजिंग के लिए गोल्ड में निवेश करेंगे जिससे गोल्ड व सिल्वर बेतहाशा तेजी का दामन थामते हुए नए रिकॉर्ड को छू सकते है। संसार के कई देश दिवालिया हो चुके हैं और कई देश उस अवस्था में हैं, जहां उन्हें पता भी नहीं है, क्योंकि वे हर मामले में दूसरे देशों पर निर्भर हैं। दुनिया के कई दिवालिया देशों में से ज़्यादातर देश कम से कम एक या दो बार दिवालिया हो चुके हैं, या दुगुने कर्ज से भी नीचे के स्तर पर जडा चुके हैं, तथा उनको पता भी नहीं है क्योंकि कजऱ्दाता अमीर देश उस देश से कारोबार बंद नहीं कर रहे है। देशों के दिवालिया होने के बावजूद जिस देश पर कज़ऱ् बढ़ता जाता है, वो किसी व्यक्ति या संस्था की तरह दूसरे देशों से अपने कारोबार बंद नहीं कर देता, वह कुछ न कुछ भुगतान कर कारोबार जारी रखता है। यह सब, समय काटने के लिए चलता रहता है। जिसे सम्हालने के लिए कर्जदार और कर्जदाता दोनों ही देश गोल्ड में निवेश करके हालात को स्थिर रखने की कोशिश जारी रखते हैं।


ताजा हालात में गोल्ड में वैश्विक निवेश जारी रहेगा, क्योंकि उसी वजह से हर देश अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर रख सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें मई 2022 में 1950 डॉलर प्रति औंस थी, जो अक्टूबर 2022 आते आते 1626 डॉलर प्रति औंस पर उतर गई। लेकिन अब फिर से मई 2022 का 1950 डॉलर प्रति औंस को पीछे छोडक़र अप्रेल 2023 के तीसरे सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें 2039 डॉलर प्रति औंस के टॉप स्तर तक आ गयी है। लेकिन इस लेवल से गोल्ड के भाव में जो तेजी का माहौल बन रहा है उसे देखते हुए कई जानकार 2023 के अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के भाव 2500 डॉलर प्रति औंस तक छूने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं। यही हाल दुनिया भर के बाजारों में सिल्वर का भी रहेगा, क्योंकि इसकी खपत के भी लगातार बढ़ते रहने के संकेत हैं। 'आभूषण टाइम्सÓ हर बार आपको समय रहते आगाह करता रहा है कि बाजार में गोल्ड व सिल्वर की चाल किधर जा सकती है। इस बार भी आपको अभी से आगाह कर रहे हैं कि दो साल के बाद गोल्ड 75 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम के रेट को छू सकता है, तथा सिल्वर भी 1 लाख रूपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच सकता है, इसलिए कमर कस लीजिए और उसके बाद रेट के स्थिर होने का इंतजार कीजिए। क्योंकि रेट स्थिर होंगे, तो ही ज्वेलरी की बिक्री बढ़ेगी।



For more Updates Do follow us on Social Media


Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page