top of page

गोल्ड में निवेश का शानदार अवसर

Aabhushan Times

सबसे सुरक्षित निवेश में सबसे कम रेट का सबसे अच्छा अवसर



गोल्ड सबको लुभाता है। भारत में ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों में कमाई के अवसर तेजी से बढ़े हैं, तो कमाई भी बढी है। जिनकी कमाई बढ़ती है, वे निवेश पर सबसे पहले फोकस करते है। तो, कमाऊ वर्ग के लिए गोल्ड ही निवेश का सबसे लोकप्रिय रूप बना हुआ है और खास बात ये है कि गोल्ड में लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। क्योंकि आज इसे जितने में खरीदो, कुछ वक्त बाद यह मुनाफा देकर ही बिकता है।



रमेश जैन - चेयरमेन जीएम मॉड्यूलर


गोल्ड कभी भी खरीदो, तेजी में या मंदी में, वह फायदा ही देता है, इसी कारण गोल्ड में निवेश लगातार होता ही रहता है। लेकिन वर्तमान में गोल्ड में निवेश का लंबा लाभ मिल सकता है, क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट के जानकार कह रहे हैं कि गोल्ड को तो ऊपर ही जाना है। आने वाले कुछ सालों में यह 75 हजार के पार भी जा सकता है। इस कारण माना जा रहा है कि गोल्ड में निवेश करना एक गोल्डन काम है।



अश्विन शाह - अंसा ज्वेलर्स


गोल्ड में निवेश का हिसाब देखा जाए, तो पिछले कई सालों में इसने ब्याज से ज्यादा कमाई दी है। यह कभी भी उछाल मारकर बहुत तेजी से आगे निकल जाता है, जैसे 2019 में यह 38 हजार से सीधे 57 हजार पर पहुंच गया था। हालांकि फिर से नीचे आकर 62300 तक कुछ दिन पहले पहुंच गया ता, अब फिर से 60 हजार के नीचे ट्रेंड कर रहा है। इसलिए वर्तमान में गोल्ड में निवेश को सबसे लाभकारी माना जा रहा है।



जुगराज जैन - मंगलमणी


गोल्ड में निवेश करने वाले लोग ज्यादातर फिजिकल गोल्ड ही खरीद रहे हैं, क्योंकि एक तो यह संपत्ती के रूप में हमारे पास रहता है, दूसरा इसे किसी भी पल बेचकर पैसा जुटाना भी बेहद आसान है, जबकि रियल एस्टेट या जमीन आदि का निवेश लाभ तो देता है, मगर उसे बेचने में पसीने छूट जाते हैं। वर्तमान में गोल्ड खरीदना ज्यादा लाभकारी है, इसी कारण लोग फिजिकल गोल्ड बहुतायत में खरीद रहे हैं।




किरण लोढ़ा - वियरा सी झेड ज्वेलरी


पिछले कुछ वर्षों के निवेश के आंकड़ों को देखा जाए, तो सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में गोल्ड में निवेश की लोकप्रियता बढ़ी है, क्योंकि भारतीय मध्यम वर्ग में निवेश के तौर पर गोल्ड ही हमेशा से अहम स्थान रखता है। वर्तमान में इसके रेट्स 60 हजार के आसपास है, तथा आने वाले कुछ ही महीनो में इसके बहुत तेजी के साथ आगे जाने के आसार हैं। अत: वर्तमान माहौल में गोल्ड ही निवेश का बेहतरीन विकल्प है।



नरेन्द्र मेहता - एमटीसी ग्रुप


निवेश जीवन को सुरक्षित रखता है, तथा गोल्ड निवेश के सबसे प्रसिद्ध साधनों में से एक है एवं अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में ज्यादा सुरक्षा तथा लाभ देने के साथ बिक्री भी इसकी तात्काल हो सकती है। हर साल गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक मुख्य कारण है कि लोग गोल्ड में निवेश की तरफ सदा से आकर्षित हैं। वर्तमान में गोल्ड के रेट काफी नीचे हैं, जिससे लोग इसमें निवेश कर सकते हैं।




महेन्द्र राणावत - ब्रह्मांड ज्वेल्स


भारत की गोल्ड में की डिमांड काफी तेजी बढ़ रही है, तथा इसमें निवेश करने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। गोल्ड में निवेश का प्रमुख कारण यह है कि यह कमाई देता है। वर्तमान में तो सबसे सकारात्मक बात ये है कि इसको खरीदनेवाले सबसे ज्यादा लाभ में रहेंगे, क्य़ोंकि आने वाले दो सालों में गोल्ड के रेट 75 हजार के आसपास भी पहुंच सकते हैं, अत: निवेशकों के लिए यह गोल्डन अवसर है।




प्रकाश पुनमिया - जुगराज कांतिलाल एण्ड कं.


पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले गोल्ड के रेट आने वाले सालों में और तेजी से बढ़ेंगे, क्योंकि दुनिया के लगभग सभी देशों का आर्थिक हालत तेजी से सुधरती जा रही है। गोल्ड मार्केट के बारे में माना जा रहा है कि हमारे यहां पर उपभोक्ता व्यवहार में कई बदलाव आ रहे हैं, क्योंकि लोगों की कमाई बढ़ रही है, तो गोल्ड में निवेश भी बढ़ रहा है। मेरा मानना है कि वर्तमान में गोल्ड में किया गया निवेश बड़ा लाभदायक होगा।



विकास जैन - किलर ग्रुप


निवेश सलाहकार मान रहे हैं कि बदलते आर्थिक परिदृश्य के कारण गोल्ड में निवेश की की मांग में बढ़ेतरी होगी और शेयर बाजार को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बदलती आर्थिक स्थिति में गोल्ड में निवेश की बढ़ती संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लोगों कीआय बढऩे और मध्यम वर्ग की जनसंख्या बढऩे से गोल्ड में निवेश ही लाभकारी होगा, क्योंकि वर्तमान में रेट काफी फायदेमंद हैं।



रमेश राणावत - एस एस जेम्स


For more Updates Do follow us on Social Media







Comentarios


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page