जीजेसी का इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल
मुंबई। ज्वेलरी निर्माताओं एवं विक्रेताओं की अग्रणी संस्था ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी), इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) का आयोजन करने जा रही है। जीजेसी का यह फेस्टिवल ज्वेलरी मार्केट की दुनिया में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। जीजेसी ज्वेलरी क्षेत्र के हितो का संरक्षण करनेवाली प्रमुख व्यापारिक संस्था है, जो निर्माताओं, विक्रेताओं, और निर्यातकों को एकजुट करने के साथ ही उनके व्यावसायिक विकास के नये रास्तों का निर्माण भी करती है। इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल की टाइटल स्पॉन्सर आईटीडी जेमोलॉजीकल लेबोरेटरीज वल्र्डवाइड है और इस इवेंट के लिए पावर्ड बाई स्पांसर डिवाइन सॉलिटेयर्स है। इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) के बारे में कहा जा सकता है कि भारत को आभूषणों की खरीदारी के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनाना ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) का प्रमुख लक्ष्य है। इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) के तहत अंतर्गत बीटूसी योजना 12 अक्टूबर से 17 नवंबर 2023 तक आयोजित की जानी है, एवं बीटूबी योजना 1 जून 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित है। सीएसआर गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ आभूषणों का प्रदर्शन और नीलामी करके भारत की कला विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देना और बिक्री बढ़ाने में उद्योग का समर्थन करना ही पांच सप्ताह तक चलने वाले इंडिया ज्वैलरी शॉपिंग फेस्टिवल का प्रमुख उद्देश्य है।
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments