ज्वेलरी सेक्टर की सफलता का संदेश है आइआइजेएस
इस बार का आइआइजेएस हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस वर्ष, यह एग्जिबिशन पहले की सभी एग्जिबिशन की तुलना में और भी बड़ी, बेहतर और अधिक विस्तारित हो गई है। दो जगहों पर इसके आयोजित होने से कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि सुविधाएं भी काफी हैं, तथा खास तौर पर हर साल के मुकाबले इस साल सभी ज्वेलर्स के लिए ऑप्शंस काफी ज्यादा होंगे।
प्रफुल राणावत - स्वर्णशिल्प चेन्स
सरकार ज्वेलरी के निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन हम ज्वेलर लोग इसमें घुसकर कैसे अपने व्यापार को विकसित करें, इसके लिए आइआइजेएस जैसे आयोजन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वहां हमें कई तरह के अलग अलग व्यापारियों से मिलने तथा अपने बिजनेस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने तथा एक्सपोर्ट के तरीके जानने के अवसर मिलते हैं।
पंकज जगावत - शान्ती गोल्ड
भारत गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, स्टोन्स एवं इनसे बननेवाली ज्वेलरी के मामले में विश्व का अग्रणी देश है तथा आईआईजेएस शो जैसे आयोजन भारत में ज्वेलर्स के विकास के अवसर होते हैं। खास तौर से हम ज्वेलर्स के लिए आइआइजेएस जैसे आयोजन व्यापारिक बदलाव की दुनिया के नए गुर सीखने तथा विकास का अवसर लेकर आते हैं।
राहुल मेहता - सिल्वर एम्पोरियम
आइआइजेएस को लेकर देश भर के ज्वेलर्स बेहद उत्साहित हैं। हम मुंबई के ज्वेलर्स के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि आइआइजेएस प्रीमियर का 39वां संस्करण यानी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जिबिशनइस बार दो - दो स्थानों पर एक साथ आयोजित की जाएगी। एग्जिबिशन का विकास हो रहा है, मतलब बिजनेस भी बढ़ ही रहा है।
किरण जैन - राज ज्वेलर्स
आइआइजेएस प्रीमियर एग्जिबिशन में इस बार भी, पूरे भारत से आकर हर बार से ज्यादा लगभग 1850 से अधिक कंपनियां 3250 स्टालों पर अपनी ज्वेलरी का प्रदर्शन करेंगी। दो जगहों पर लगभग 65 हजार स्क्वेयर मीटर के विशाल क्षेत्र पर लगनेवाली भारत के 800 शहरों से 40 हजार से अधिक व्यापारी आ रहे हैं, तो हम मुंबई के ज्वेलर्स के लिए भी अच्छा अवसर है।
महेन्द्र जैन - मुक्ति गोल्ड
आइआजेएस फिर आयोजित हो रहा है, देश भर के ज्वेलरी व बुलियन व्यापारियों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। ज्वेलरी इंडस्ट्री के सभी सेक्टर से इस शो के आयोजन की सभी को प्रतीक्षा रहती है, क्योंकि इस शो के कारण नए नए लोग मिलते हैं तथा हर बिजनेस मैन के लिए व्यापारिक अवसर मिलते हैं। मुंबई सहित देश भर के ज्वेलर्स को उम्मीद है कि इस बार का आइआइजेएस बेहस सफल होगा।
मनीष जैन - रॉयल चेन्स
आइआइजेएस ज्वेलरी इंडस्ट्री की सबसे मजबूत आधारशिला बन चुका है। हर साल भारत से तो हजारों व्यापारी यहां आते ही हैं, विदेशों से भी ज्वेलर्स यहां आते हैं। लेकिन इस बार दुनिया के लगभग 80 देशों के अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों की उम्मीद हैं। यह आयोजन आगामी विवाह और फेस्टिवल सीजऩ के व्यापारिक लिहाज से हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होता है।
रमण सोलंकी - संगम चेन्स
न केवल देश भर के, बल्कि दुनिया भर के ज्वेलर्स आइआइजेएस में हिस्सा लेने आ रहे हैं, क्योंकि उनको उम्मीद है कि अगले कुछ समय बाद ज्वेलरी का सीजन है, इसलिए ज्वेलरी की मांग में जैसी हर साल वृद्धि होती है, उससे ज्यादा बढ़ोतरी इस बार होगी, क्योंकि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में सुधार आया है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यह आइआइजेएस सबके लिए शुभ रहेगा।
किर्ती सुराणा - आराधना ज्वेलर्स
देश का सबसे चमकता ज्वेलरी कारोबार पिछले कुछ सालों में आइआइजेएस जैसी एग्जिबिशन की सफलताओं के कारण लगातार अपनी चमक बढ़ाता जा रहा है। केवल कुछ सालों में ही ज्वेलरी एरक्सपोर्ट के कारोबार में डिमांड 80 फीसदी तक बढ़ गई है। हर साल आयोजित होनेवाले ज्वेलरी एग्जीबिशन आईआईजेएस से देश के हर ज्वेलर को अपने बिजनेस में बढ़ोतरी की काफी उम्मीदें हैं।
सुभाष खिमावत - डायमंड क्रिएशन
भारतीय ज्वेलरी जगत में आईआईजेएस प्रीमियर के बारे में माना जाता है कि यह भारत का सबसे प्रमुख बी टू बी ज्वेलरी शो है, जिससे हर किसी की बिजनेस बढ़ता है, नए व्यापारी मिलते हैं, तथा डिजाइंस भी मिलते हैं। इसी वजह से न केवल ज्वेलर्स को, बल्कि बड़े बड़े उद्यमियों तथा एक्सपोर्टर्स को भी इस शो से काफी उम्मीदें हैं। आइआइजेएस में हजारों व्यापारी अपने व्यवसाय को मजबूत करते हैं।
प्रमोद मेहता - शाइन शिल्पी
आगामी 3 से 8 अगस्त तक मुंबई में दो जगहों पर विशाल पैमाने पर आयोजित होनेवाले आइआइजेएस प्रीमियर को लेकर देश भर के ज्वेलर्स में काफी उम्मीदें हैं। दुनिया भर से ज्वेलर्स इसमें आ रहे हैं, तथा सभी के लिए इवहां पर कुछ न कुछ कास होनेवाला है। उस शो की तैयारियों को देखते हुए लगता है कि इस बार का आइआइजेएस प्रीमियर हर ज्वेलर के विश्वास पर हर तरह से काफी खरा उतरेगा।
संजय जैन - एस के ज्वेलर्स
आइआइजेएस जैसे शो के कारण ही भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री 8 बिलियन अमरीकी डालर के आसपास का कारोबार करती है, जो कि बेहद संतोषजनक बात है। इस तरह के शो के कारण ज्वेलरी कारोबार आनेवाले भविष्य में और बढ़ेगा। आइआइजेएस से ज्वेलरी सेक्टर में निर्यात का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और इस तरह के आयोजन लघु व मध्यम कारोबारियों के लिए बहुत सहायक होते हैं।
विनोद वड़ाला - वी चेन्स
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments