देवेंद्र फडणवीस करेंगे आइआइजेएस के 39वें आयोजन का उदघाटन
जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के अध्यक्ष विपुल शाह, उपाध्यक्ष किरीट भंसाली और कार्यकारी निदेशक सब्यसाची रे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात करके उन्हें आईआईजेएस प्रीमियर - 2023 के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया। उपमुख्यमंत्री फडऩवीस ने आईआईजेएस प्रीमियर के उद्घाटन हेतु अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान कर दी है और 4 अगस्त 2023 को गोरेगाव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आइआइजेएस शो का उद्घाटन करेंगे। जीजेईपीसी का मानना है कि उपमुख्यमंत्री फड़णवीस की उपस्थिति से उद्घाटन समारोह में एक और भव्यता जुड़ जाएगी। इस बार आइआइजेएस का आयोजन दो जगहों पर हो रहा है, जो 3 अगस्त को बीकेसी स्थित जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर से शुरू होगा, तथा गोरेगांव के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में 8 अगस्त को इसका समापन होगा। जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर में यह शो 7 का आखरी दिन होगा, जबकि गोरेगांव के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में अगले दिन समापन होगा।
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments