top of page

पूजा ज्वेलर्समंगलसूत्र में मेहनत का कमाल

Aabhushan Times

















मुंबई में ज्वेलरी व्यवसाय की चमक दमक तथा ग्लैमर से भरी दुनिया में आज पूजा ज्वेलर्स का नाम काफी प्रतिष्ठा से लिया जाता है। उनकी ज्वेलरी में खास आकर्षण होता है और डिजाइंस तो इतनी बेहतरीन और शानदार होती है कि मत पूछो बात। हर किसी का मन मोह लेती है। किरण जैन मानते हैं कि ज्वेलरी की दुनिया में क्वालिटी के मामले में समझौता करने से व्यापार को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।


किरण जैन कहते हैं कि ज्वेलरी स्त्री सौंदर्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और यह भारत में तो एक तरह से मालदार होने का प्रतीक भी है। क्योंकि ज्वेलरी को एक तरह से निवेश के साधन का दर्जा हासिल है तथा यह समाज में स्टेटस का प्रतीक भी हैं। पूजा ज्वेलर्स की ज्वेलरी के बारे में ताराचंद जैन व किरण जैन दोनों बताते हैं कि ज्वेलरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण साधान है, जिसकी हर घर में जरूरत महसूस की जाती है। क्योंकि यह महत्वपूर्ण सौंदर्य और सांस्कृतिक पहलुओं को भी प्रदर्शित करती है। उनकी ज्वेलरी आज पूरे देश में उपलब्ध हैं, लेकिन खास तौर से महाराष्ट्र में इनके मंगलसूत्रों की भारी डिमांड हर वक्त देखी गई है।

वर्ष 1996 में अपने व्यवसाय की शुरूआत के साथ में ही ताराचंद जैन व किरण जैन ने जवेरी बाजार स्थित एलके मार्केट में उन्होंने पूजा ज्वेलर्स की स्थापना की। सभी जानते हैं कि बिना अनुभव कोई भी सफल नहीं हो सकता, इसलिए अपना संस्थान शुरू करने से पहले किरण जैन 1 वर्ष तक ज्वेलरी की मैन्यूफेक्चर के क्षेत्र में काम समझा, देखा, जाना और किया। वहीं से उन्होंने ज्वेलरी निर्माण की बारिकियों पर पैनी नजर रखते हुए उसकी गूढ़ता को समझा, तो वे उसकी गहनता को भी जान गए और उसके बाद उन्होंने साझेदारी में पूजा ज्वेलर्स की स्थापना की। मुंबई के मार्केट में अपनी ज्वेलरी की क्वालिटी तथा डिजाइन के साथ साथ अपनी मेहनत और ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार की वजह से पूजा ज्वेलर्स जल्दी ही ज्वेलरी इंडस्ट्री में अपना धाक जमाने में कामयाब रही और फिर तो माइक्रो, टैंपल, देसी, आधुनिक, छोटे, मोटे, लंबे, पतले, लाइटवेट, हैवी आदि हर तरह के मंगलसूत्र के निर्माता है। आज उनके वहां से कोई भी ग्राहक खाली नहीं जाता क्योंकि 3 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक टेंपल मंगलसूत्र, मायक्रो मंगलसूत्र, रेगुलर मंगलसूत्र आदि के साथ साथ देश के सभी प्रदेशों में पहने जानेवाले सभी तरह के 92 की मेल्टिंग के मंगलसूत्र बनाते हैं। किरण जैन का मानते है कि प्रोडक्ट के मामले में ग्राहकों का संपूर्ण संतोष ही उनका सबसे पहला ध्येय है।


व्यवसाय बढ़ता गया और सेल के साथ साथ कस्टमर बेस भी लगातार डेवलप होता रहा, तो ताराचंद जैन व किरण जैन ने सन 2020 में मुंबादेवी इलाके में दागिना बाजार के सामने तांबा कांटा में एक विशाल कॉरपोरेट ऑफिस स्थापित किया, ताकि ग्राहकों की सहुलियत के साथ ज्वेलरी का डिस्पले किया जा सके। उसी दौरान उनके भाई नीरज जैन और पुत्र हित जैन भी कंपनी के साथ जुड़े, और नई पीढ़ी के नए आइडियाज के साथ वे कंपनी को लगातार नए आयाम देते हुए कुछ इस तरह से व्यापार को आगे लेकर जा रहे हैं, जैसे इंटरनेशनल कंसेप्ट के मुताबिक व्यापार संचालित हो रहा है। नए नए अभिनव आइडिया लाते हैं तथा आईआईजेएस, जीजेएस, जैसे कम से कम 5 बड़े ज्वेलरी शो में हिस्सा लेकर एग्जिबिशन की सहभागिता के जरिए अपने व्यवसाय को विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर कर रहे हैं।


नीरज जैन और हित जैन जान रहे हैं कि आजकल की महिलाएं अपनी ज्वेलरी को सिंपल और हल्का रखना पसंद करती हैं और इसलिए मंगलसूत्र में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिले है। इसके अलावा, समकालीन महिलाएं ज्यादातर आधुनिक कपड़ों के साथ उनके मैच की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, और इसलिए, छोटे काले मोतियों के साथ लंबाई में छोटे मंगलसूत्र काफी चलन में है। कुछ महिलाएं तो गले के बजाय आजकल अपनी कलाईयों पर कंगन की तरह मंगलसूत्र पहने हुए भी नजर आती हैं। ताराचंद जैन व किरण जैन जानते हैं कि आने वाले वर्षों में फैशन के हर क्षेत्र में नई लहर का चलन होगा। इसके परिणाम स्वरूप गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है।


For more Updates Do follow us on Social Media

Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page