पूरी तरह से अपने कार्य के प्रति समर्पित चेन्स कार्नर
- Aabhushan Times
- Jul 25, 2023
- 2 min read
कहते हैं कि व्यापार या तो अकेले करना चाहिए या फिर परिवार के लोगों के साथ हो तो अधिक अच्छा होता है लेकिन अगर व्यापार दो दोस्त साथ मिलकर करते हैं तो देखा गया है कि वो सबसे बेहतरीन होता है क्योंकि उस व्यापार में एक दूसरे का साथ देने और उसे आगे बढाने की ज्यादा ताकत होती है। इसकी सबसे बडी वजह ये होती है कि दोनो के बीच किसी प्रकार कोई भी दवाब नहीं होता है इसलिए दोनो ही स्वतंत्र होकर आपसी हितों और व्यापार से जुडे निर्णय आसानी से ले लेते हैं। वैसे भी अगर चेन को ध्यान से देखें तो पता चलता है कई कडियों को मिलाकर एक चेन का निर्माण होता है और इसीलिए चेन में सबको जोडने और उस जुडे हुए को बनाए रखने की ताकत भी होती है। चेन की इसी विशेषता से प्रभावित होकर भगवतीलाल धाकड और प्रकाश जैन दो दोस्तों ने मिलकर चैन्स कॉर्नर की शुरूआत की और उसे आज सफलता के उंचे मुकाम तक पहुंचाया है। चेन्स कॉर्नर में चेन से जुडी चीजें जैसे चेन, ब्रेसलेट के अलावा लाइफस्टाइल के प्रॉडक्ट का निर्माण किया जाता है। जिसे ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिलता है, यही वजह है कि इनका व्यापार पूरे देशभर में फैला हुआ है। यहां पर निर्मित अत्याधुनिक और लोक लुभावन डिजाइन ग्राहकों को बहुत पसंद आती है। 18 से लेकर 22 कैरेट तक आवश्यकता के अनुसार हर प्रकार की डिजाइन और वजन की चेन्स यहां की शोभा बढाते हैं और ग्राहको को संतुष्ट करते हैं। पूरी तरह से अपने कार्य के प्रति समर्पित चेन्स कार्नर आईबीजेए, जीजेइपीसी, जीजेसी का सदस्य है। अपनी बेहतरीन डिजाइन और विश्वसपीयता के लिए ज्वेलरी व्यवसाय से जुडे कई संस्थाओं द्वारा उसे सम्मानित किया जा चुका है। प्रति वर्ष होने वाले आईआईजेएस में चेन्स कॉर्नर प्रतिभागी होता है, साथ ही कई अन्य एग्जिबिशन्स में भी चेन्स कार्नर हिस्सा लेता है। अपने कारोबार को और आगे बढाना चाहते हैं और इसके लिए वो ग्राहकों की मांग और फैशन का हमेशा ध्यान रखते हैं, एसीलिए वो नई नई वेरायटी पर नई तकनीक के साथ काम करना चाहते हैं। इसके अलावा प्रकाश जैन मुंबई होलसेल ज्वेलरी गोल्ड असोसिएशन के अध्यक्ष हैं और ज्वेलर्स और ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हैं।
प्रकाश जैन कहते हैं कि आभूषण टाइम्स से उनका मन का रिश्ता है और इसीलिए वो उससे हमेशा जुडे रहते हैं क्योंकि ये वो पत्रिका है जो उन्हें व्यापार जगत के अपनो से जोड कर रखती है और वहां की हर छोटी बडी खबरों को उन तक पहुंचाती है।

भगवतीलाल धाकड

प्रकाश जैन
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments