top of page

फिर आया जीजेएस4 से 7 अप्रैल तक मुंबई में सजेगा ज्वेलरी का मंच

  • Aabhushan Times
  • Mar 12
  • 8 min read

जीजेएस अर्थात इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी शो। मुंबई में एक बार फिर ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल की ओर से 4 से 7 अप्रैल को बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह एक ग्रांड बिजनेस टू बिजनेस शो आयोजित किया जा रहा है। बिजनेस टू बिजनेस यानी बीटूबी अर्थात व्यापार से व्यापार। अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश में लगे हर बिजनेसमैन के मन में यही भावना होती है कि व्यापार से व्यापार बढ़े, इसीलिए ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल ने अपने इस शो को 'जीजेएस - हमारा अपना शो' नाम दिया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सहयोग से आयोजित हो रहे जीजेएस में सिल्वर शो भी विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। ज्वेलरी की हमारी 5000 वर्ष पुरानी विरासत को नई गरिमा देने की कोशिश में ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल की ओर से 25 हजार वर्ग मीटर के विशाल एग्जिबिशन हॉल में आय़ोजित होने वाले अपने जीजेएस शो के जरिए ज्वेलरी सेक्टर में परिवर्तन की जबरदस्त लहर पैदा करने के लिए तैयार है।  ज्वेलर्स में इस शो को लेकर काफी उत्साह का वातावरण है।


भारत में ज्वेलरी बिजनेस एक महत्वपूर्ण उद्योग है, जो देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है। भारत में ज्वेलरी बिजनेस के विकास में एग्जिबिशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह न केवल ज्वेलरी के विक्रेताओं और खरीदारों को एक मंच पर लाते हैं, बल्कि यह ज्वेलरी उद्योग के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान भी करते हैं। इसीलिए ज्वेलरी बिजनेस के विकास एवं ज्वेलर्स के हितों का संरक्षण करने वाली संस्था इंडिया जेम एंड ज्वेलरी एसोसिएशन अक्षय तृतिया से 26 दिन पहले एक बार फिर इस शो का आयोजन करने जा रही है, जिससे कि विवाह की खरीदी के दिनों में ज्वेलर्स के पास ज्यादा से ज्यादा ज्वेलरी की रेंज उपलब्ध हो सके। आगामी 4 से 7 अप्रैल तक मुंबई के जिओ वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर में यह शानदार ज्वेलरी शो जीजीएस के सिल्वर शो के साथ होगा। जीजेएस सिल्वर शो 4 से 6 अप्रैल तक चलेगा। यह शो अपने आप में बेहतरीन होगा क्योंकि जीजेएस में देश भर से 600 से ज्यादा एक्जीबिटर्स, ज्वेलरी के 1000 से ज्यादा बूथ एवं 20 हजार से ज्यादा विजिटर एवं 2 हजार से ज्यादा बायर्स की उपस्थिति के साथ साथ कम से कम 1 लाख ज्वेलरी के डिजाइन देखने को मिलेंगे। जीजेएस में देश भर से आए ज्वेलर्स के लिए नेटवर्किंग नाइट्स और व्यापारिक विकास के लिए सेमिनार सहित बहुत कुछ और भी खास होगा, जिससे कि व्यापारिक विकास के नए दरवाजे खुल सके।


जीजेएस, की आयोजक संस्था ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन राजेश रोकड़े एवं वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता सहित जीजेएस के कन्वीनर एवं पूर्व चेयरमेन संयम मेहरा एवं तीनों को-कन्वेयर रूपेश तांबी, साहिल मेहरा एवं राजेश सोनी के नेतृत्व में इस जीजेएस की तैयारी पूरी हो गई है। इस शो को आयोजित करने में जीजीएस के पूर्व चेयरमेन आशीष पेठे, अशोक मीनावाला एवं नितिन खंडेलवाल सहित सीओए मेंबर निलेश शोभावत एवं वर्धमान अशीष कोठारी एवं चारों जीजेएस कमेटी मेंबर, नितिन साकरिया, प्रमोद मेहता, सुमित दस्सानी सहित 'वी-चैन' के विनोद जैन का भी सक्रिय सहयोग रहा है। सहित जीजेएस के कन्वीनर एवं पूर्व चेयरमेन संयम मेहरा ने कहा है कि गोल्ड ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, लूज स्टोन एवं जेम स्टोन, सहित ज्वेलरी से जुड़ी सभी  सहयोगी सामग्रियों एवं ज्वेलरी निर्माण की मशीनरी के अलावा सिल्वर ज्वेलरी के आर्टिकल्स भी जीजेएस में विशेष रूप से एग्जिबिट होंगे। इस बार के जीजेएस में 4 से 6 अप्रैल तक सिल्वर शो भी विशेष रूप से रिस्पोंस मिल रहा है।


भारतीय ज्वेलरी बिजनेस के विकास के उद्द्शेय की पूर्ति के लिए ही जीजेएस का आयोजन किया जा रहा है। देश में ज्वेलरी बिजनेस को लगातार नई उंचाईयां देने ते उद्देश्य से स्थापित ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल एक राष्ट्रीय व्यापारिक संस्थान है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन राजेश रोकड़े का कहना है कि यह संस्था ज्वेलरी उद्योग के लिए सामूहिक विकास के निए विभिन्न पहल कर रहा है। इस बार के जीजेएस में जीजेएस सिल्वर शो भी इसी का एक शानदार उदाहरण है। गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम, डायमंड, जेन स्टोन्स, मशीनरी आदि सहित यह संस्थान ज्वेलरी निर्माता, रिटेल विक्रेता, होलसेलर्स एवं संबंधित व्यवसायों सहित बुलियन से लेकर रिटेल तक की पूरी ज्वेलरी इंडस्ट्री के हर सेगमेंट में ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल की खास पहल है। आगामी 4 से 7 अप्रैल तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले जीजेएस के जरिए जीजेसी इस सभी विभिन्न क्षेत्रों के बेहतरीन प्रतिनिधित्व करने को सज्ज है। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गतिविधियां संचालित करने वाला व्यापारिक संस्थान ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल देश भर के 6 लाख से भी ज़्यादा ज्वेलरी कारोबारियों के हितों का संरक्षण करकने वाली अहम संस्था है, जो पूरी ईमानदारी से व्यापारिक विकास के उद्देश्यों का प्रतिनिधित्व करती है।


भारत में होने वाले ज्वेलरी शो के बड़े आयोजनों में बहुत तेजी से अपनी जगह बनाता जा रहा जीजेएस देश भर से ज्वेलर्स को लुभाने में भी देश में कामयाब हो रहा है। जीजेएस की आयोजक संस्थान जीजेसी ज्वेलरी सेक्टर के डेवलपमेंट के लिए समय समय पर विभिन्न विशेष पहल करता रहा है। इन आयोजनों का मूल का उद्देश्य ज्वेलरी उद्योग में निर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही व्यवसायित परंपरागत प्रथाओं में सकारात्मक सुधार, पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ साथ नए प्रतिमान कायम करना तथाव्य़ापारिक वृद्धि के लिए नए नए बिजनेस ट्रेंड्स तथा व्यावसायिकता को विस्तार देने की कोशिशें भी अहम है। जीजेएस का आगामी शो इसी का परिचायक है। यह संस्थान ज्वेलरी के रिटेल व्यापार के साथ-साथ प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियान भी चलाता रहा है, जिसके लिए विशेष तौर पर डिज़ाइन किए गए विभिन्न समर्पित प्लेटफ़ॉर्म के जरिए ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल खास पहल करती रही हैं। जीजेएस - 2025 इसका 7वां एग्जिबिशन होगा, जिसकी सफलता के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। पिछले कुछ सालों में जीजेएस का नाम देश भर में काफी सम्मान के साथ लिया जाने लगा है तथा इसके लिए जीजेसी ने काफी मेहनत भी की है। खास बात यह है कि ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल अन्य विभिन्न जेम एंड ज्वेलरी संस्थानों के साथ मिल कर काम करने की परंपरा रही है तथा सभी के जीजेसी का कॉर्डिनेशन भी बेहतर है।


भारत में ज्वेलरी के बिजनेस को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाने तथा अंदरूनी रूप से मजबूती देने की कोशिश में ही जीजेसी अपनी इस बीटूबी ज्वेलरी एक्सपो "जीजेएस - इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो" का आयोजन हर साल कतर रहा है। ऐसे आयोजनों में काफी मेहनत लगती है तथा सभी ज्वेलर्स को एक मंच पर एकत्रित करने में सफलता ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल को इसलिए भी मिल रही है क्योंकि इसके आयोजकों में ज्यादातर वे लोग हैं, जो बहुत छोटे ज्वेलरी बिजनेस से आगे बढ़े हैं, अत: वे छोटे ज्वेलर्स की मुश्किलें भी अच्छी तरह से जानते हैं तथा उनके निराकरण की कोशिश कैसे की जाए, इसकी भी उनको समझ है। इस बार के जीजेएस  में सहभागी हो रहे जेम एंड ज्वेलरी के करीब 500 ज्वेलरी एग्जिबिटर्स में दिग्गज ज्वेलरी निर्माता, नामी होलसेलर्स एवं प्रतिष्ठित रिटेल विक्रेताओं के साथ ही पूरे ज्वेलरी उद्योग के बड़े बड़े डीलर भी शामिल हैं। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल ने अपने इस शो जीजेएस की सफलता के लिए पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ रिटेल विक्रेताओं, होलसेलर्स, ज्वेलरी निर्माताओं, बुलियन व्यापारियों और


ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने में काफी मेहनत की है। मुंबई में कई ज्वेलर्स का कहना है कि व्यापारिक विकास करने के लिए जीजेएस भी एक बेहतरीन सोर्सिंग प्लेटफ़ॉर्म है तथा देश भर के कई ज्वेलर्स में भी यह मान्यता विकसित हुई है कि भारतीय बाज़ार में रुचि रखने वाले हर ज्वेलर के लिए जीजेएस में भाग लेना उसके व्यापार की अगली सीढ़ी पर पहुंचवने के लिए सहायक साबित हो रहा है। इसी कारण साल दर साल जीजेएस में अपनी ज्वे लरी के एग्जिबिट करने वालों तथा विजिटर्स की संख्या भी बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि भारत में ही नहीं दुनिया भर में ज्वेलरी बिजनेस के विकास में एग्जिबिशन का बड़ा रोल रहा है। भारत में वैसे तो कई एग्जिबिशन होते हैं, और हर किसी की अपनी महत्ता है, लेकिन जीजेएस की अपनी एक खास अहमियत इसलिए है, क्य़ोंकि इसकी शुरूआत केवल 7 साल पहले हुआ और यह तेजी से देश भर के ज्वेलर्स के दिलों में अपनी जगह बनाता जा रहा है।


जीजेएस - इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो" का आयोजन करने वाली संस्था ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल ज्वेलरी इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ बिजनेसमेन को अपने इस शो के जरिए एक छत के नीचे इक_ा करता है, उनकी आपस में नेटवर्किंग के अवसर देता है, बिजनेस के बारे में जानकारियों का आदान प्रदान करने के अवसर देता है तथा नई व्यावसायिक संभावनाओं की तलाश करने की व्यापक सुविधाएं प्रदान करता है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमेन राजेश रोकड़े एवं जीजेएस के कन्वीनर संयम मेहरा का मानना है कि इस शो में आने वाले सभी ज्वेलर्स के लिए यह शो एक मूल्यवान और समृद्ध अनुभव साबित होगा। जीजेएस के पिछले कुछ सालों में हुए हर शो में हिस्सा लेने वाले कई ज्वेलर्स का कहना है कि यह शो रिटेलर्स के लिए विभिन्न विशिष्ट और ट्रेंड सेटिंग ज्वेलरी का एक शामदार केंदेर बनता जा रहा है, जहां मजबूत व्यापारिक संबंधों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल मिलता है। कुछ का यह भी कहना है कि इस शो का साइज बहुत बड़ा नहीं होने से हर एक स्टॉल की तरफ हर किसी विजिटर का ध्यान रहता है, जबकि ज्यादा बड़े शो में लोग भागते- दौड़ते ही रहते हैं और वक्त बीत जाता है।


वेलरी उद्योग के विकास के लिए देश में ज्वेलरी बिजनेस के कामकाज और ज्वेलरी निर्माण के उद्देश्यों को व्यापक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने की दृष्टि से इस संस्थान की स्थापना गई थी। जीजेएस अर्थात जेम एंड ज्वेलरी शो भी उसी का एक अहम हिस्सा है, जिसका 7वां एडिशन आगामी 4 से 7 अप्रैल तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। ज्वेलरी उद्योग के हितों की रक्षा करते हुए इसके विकास को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार निकाय के रूप में  जीजेसी की अपनी खास अहमियत है, तथा अपनी स्थापना के साथ ही यह संस्था सरकार और व्यापार के बीच एक सेतु के रूप में काम कर रही है।


'जीजेएस सिल्वर' में निखरेगी चांदी की चमक


सिल्वर ज्वेलरी बिजनेस बहुत तेजी से भड़ता जा रहा है। इसीलिए, जीजेएस एग्जिबिशन में इस बार एक खासियत यह भी है कि 4 से 6 अप्रेल तक जीजेएस के साथ ही जीजेएस - सिल्वर शो भी आयोजित किया जा रहा है। देश में सिल्वर ज्वेलरी का निर्माण, उपयोग तथा उसमें निवेश बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। भारतीय ज्वेलरी उद्योग में सिल्वर की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए ही ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) द्वारा यह विशेष पहल की गई हैं। हाल के वर्षों में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सिल्वर ज्वेलरी का चलन बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। गोल्ड के बहुत महंगा हेने तथा डायमंड में नकली माल के बहुतायत के बाद सिल्वर की तरफ ज्वेलरी में रुझान बढ़ा है। फिर नई पीढ़ी ज्वेलरी पसंद कर रही है और एक प्रीशियस मेटल के रूप में भी इसकी कीमतें तेजी के साथ आगे जा रही है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) जीजेएस के साथ ही आयोजित किए जा रहे  इस सिल्वर शो के आयोजन से इस बात को समझा जा सकता है कि जीजेसी बहुत बारीकी से ज्वेलरी बिजनेस के विकास में अपनी भूमिका को विकसित कर रही है।


राजेश रोकडे - चेयरमेन-जीजेसी


देश के 6 लाख से ज्यादा ज्वेलर्स की प्रतिनिधि संस्था होने को नाते ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेएसी) देश के ज्वेलरी बिजनेस के विकास को समर्पित है। भारतीय ज्वेलरी उद्योग को विश्व भर में प्रमोट करना, ज्वेलर्स को अपने व्यापारिक एवं व्यावहारिक विकास के साथ ज्वेलरी उद्योग में व्यापार और नेटवर्किंग के अवसर तथा ज्वेलरी निर्माताओं और विक्रेताओं को नए अवसर प्रदान करने के लिए जीजेएस एक शानदार मंच है।




अविनाश गुप्ता - वाइस चेयरमेन-जीजेसी


देश भर के ज्वेलरी के विक्रेताओं और खरीदारों को जीजेएस के जरिए एक मंच पर लाकर ज्वेलरी उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करना हमारा पहला उद्देश्य है। ज्वेलरी बिजनेस के विकास में जीजेसी एवं जीजेएस दोनों की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हम एक शानदार बिजनेस वातावरण देने जा रहे हैं, जहां से निकल कर हर ज्वेलर अपने सपनों की नई उड़ान महसूस करेगा, क्योंकि जीजेएस की यही सफलता ही हमारा ध्येय है।

 
 
 

Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page