top of page

भारत की तीसरी सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जिबिशन

  • Aabhushan Times
  • Feb 27
  • 7 min read

आईआईजेएस तृतीया - 2025

21 से 2४ मार्च तक बैंगलुरू में जीजेईपीसी का शानदार आयोजन



भारत की ज्वेलरी इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक, आईआईजेएस तृतीया - 2025 आगामी 21 से 24 मार्च के बीच बेंगलुरू में आयोजित होने जा रही है। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी बिजनेस टू बिजनेस ज्वेलरी एग्जिबिशन होगी, जिसमें देश भर के ज्वेलर्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री के प्रमुख बिजनेसमेन हिस्सा लेंगे। यह आयोजन जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित किया जाता है, जो सन 1996 में अपनी स्थापना के साथ ही भारतीय ज्वेलरी उद्योग के विकास और विस्तार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जीजेईपीसी को भारतीय ज्वेलरी उद्योग की मजबूत रीढ़ माना जाता है, जिसका सदा से ही बाजार को मजबूती देने में अहम रोल रहा है। आईआईजेएस तृतीया भी उसी कोशिश का हिस्सा है, जिसके जरिए देश में विवाह के सीजन की ज्वेलरी खरीदी को बढ़ाने की कोशिश साफ दिखती है। भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में जीजेईपीसी अहम भूमिका निभा रहा है। इसकी स्थापना 1966 में की गई थी और तब से यह निर्यात को बढ़ावा देने और भारतीय आभूषण उद्योग को वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धी बनाने में लगातार प्रयासरत है। आईआईजेएस तृतीया - 2025 इस दृष्टि से एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो भारतीय ज्वेलरी निर्माताओं और व्यापारियों को वैश्विक स्तर पर अपने उत्पादों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन का यह तीसरा आयोजन है। गोल्ड के बहुत तेजी से बढ़े रेट्स के बीच हो रहे आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन के आयोजन से देश भर के ज्वेलर्स को बड़ी उम्मीद है। बैंगलुरू में 21 से 24 मार्च तक आयोजित होनेवाली आईआईजेएस तृतीया - 2025 की भव्यता को इससे आंका जा सकता है कि इस प्रतिष्ठित एग्जिबिशन में देश भर के विभिन्न शहरों से 1000 कंपनियों के 1900 स्टॉल्स होंगे, जो विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी को प्रदर्शित करेंगे। एक अनुमान के तहत इस ज्वेलरी एग्जिबिशन में लगभग 5 लाख से भी ज्यादा ज्वेलरी डिजाइन का प्रदर्शन होगा। यह आयोजन व्यापारिक नेटवर्क को मजबूत करने, नए ट्रेंड्स को समझने और व्यवसाय के विस्तार का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन में जो मुख्य आकर्षण होंगे, उनमें क्लासिक और मॉडर्न ज्वेलरी डिज़ाइन्स होंगे, जिनमें परंपरागत से लेकर समकालीन डिज़ाइन तक की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की अनूठी ज्वेलरी भी दिखेगी, तथा कई स्टॉल्स पर एग्जिबिशन में भारत के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली ज्वेलरी का प्रदर्शन किया जाएगा। प्राकृतिक और लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी का इस बार खासतौर पर बोल बाला रहेगा, क्योंकि देश ही नहीं दुनिया भर में लैब-ग्रोन डायमंड्स और इको-फ्रेंडली ज्वेलरी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन में स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण को भी प्रधानता देते हुए ज्वेलरी निर्माण की नई तकनीकों और डिजिटल समाधान की जानकारी दिए जाने की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, जहां पर इंडस्ट्रीज के विभिन्न कंपनियों के जानकार लोग होंगे। खास तौर से देखा जाए, तो आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन बिजनेस नेटवर्किंग के नए अवसरों का द्वार खोलेगा। यह एग्जिबिशन ज्वेलरी सेक्टर के बड़े निवेशकों, ज्वेलरी निर्माताओं, ज्वेलरी सप्लायर्स और ज्वेलरी के डिजाइनरों के लिए व्यापार के नए द्वार खोलने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।


बेंगलुरू में आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन बैंगलुरू इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित होगी, जहां 60 हजार स्कवायर मीटर के विशाल क्षेत्र में देश भर के विभिन्न शहरों से आए 1100 ज्वेलर्स लगभग 1900 से ज्यादा स्टॉल्स पर ज्वेलरी के लाखों डिजाइन का प्रदर्शन करेंगे। जीजेईपीसी द्वारा आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन के इस आयोजन में उम्मीद की जा रही है कि देश के लगभग 500 शहरों तथा दुनिया भर के 40 देशों से 15 हजार प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन में गोल्ड व गोल्ड सीजेड़ ज्वेलरी, डायमंड, जेम स्टोन व कीमती रत्न जडि़त ज्वेलरी, सिल्वर ज्वेलरी, कलात्मक गिफ्टिंग सिल्वर आर्टिकल, लूज स्टोन्स, नेचुरल डायमंड्स एवं कलर जेम स्टोन्स, लैब ग्रोन डायमंड्स एवं उनसे बनी ज्वेलरी के अलावा लेबोर्ट्री, प्रशिक्षण, मशीनरी तथा ज्वेलरी इंडस्ट्री से संबद्ध स्टॉल्स होंगे, जहां पर हर किसी के लिए व्यापिरक विकास के नए अवसर उपलब्ध होंगे।


इसके साथ ही विशिष्ट हाई एंड कौटर ज्वेलरी सेक्शन के रूप में 'द सलेक्ट क्लबÓ भी आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन का खास आकर्षण रहेगा। आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन कुल तीन एग्जिबिशन हॉल 3, 4 और 5 में आयोजित हो रही है, जहां यूजर फ्रैंडली पंजीकरण, बिना किसी बाधा के प्रवेश और निकास के लिए डिजिटल एंट्री बैज और फेस डिटेक्शन सुविधा, अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों के लिए विशेष पंजीकरण, आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन में नवीनतम अपडेट और विस्तृत सुविधाओं के लिए आईआईजेएस ऐप्प, आसान नेविगेशन के लिए थ्री-डी इंटरैक्टिव फ्लोर प्लान के साथ ही होटल और आयोजन स्थल के बीच आने-जाने के लिए शटल बस सेवाएं, आयोजन स्थल के निकट 5-सितारा और किफायती होटल आवास बुकिंग के अलावा हर बार की तरह इस बार भी नेटवर्किंग ईनविंग तथा वार्ता (सेमिनार) जैसी सुविधाएं तथा व्यापारिक विकास के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण त्यौहार अक्षय तृतीया और ज्वेलरी बाजार का रिश्ता बड़ा गहरा है। यह विवाह का सीजन होता है और आईआईजेएस तृतीया - 2025 का आयोजन अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह तिथि भारत में ज्वेलरी खरीदने के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है और इस दौरान गोल्ड व सिल्वर की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिलता है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए ज्वेलर्स नवीनतम डिज़ाइनों और ऑफर्स के साथ इस एग्जिबिशन में भाग लेंगे। अक्षय तृतीया और ज्वेलरी ट्रेंड्स को देखा जाए, तो गोल्ड व सिल्वर की खरीदारी में उछाल के साथ ही टेंपल ज्वेलरी और ट्रेडिशनल डिज़ाइनों की बढ़ती मांग सहित आधुनिक और हल्के गहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच डिजिटल गोल्ड और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट विकल्प भी आजकल बाजार में बढऩे लगे हैं, ऐसे में आईआईजेएस जैसी ज्वेलरी एग्जिबिशन का महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि इन्हीं के सहारे बाजार में ग्राहको को खिंचने की कोशिश होती रही है। वैसे भी दुनिया भर में हर किसी बिजनेस डेवलपमेंट के सबसे बड़े साधन के रूप में एग्जिबिशन को माना जा रहा है। ज्वेलरी एग्जिबिशन दुनिया भर में व्यापारिक संबंध स्थापित करने और नई संभावनाओं की खोज करने का सबसे प्रभावी साधन है।


जीजेईपीसी का मानना है कि आईआईजेएस तृतीया - 2025 का आयोजन एक ज्वेलरी एग्जिबिशन के तौर पर भारतीय निर्माताओं और निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जोडऩे में मदद करेगा। ज्वेलर्स के लिए इस एग्जिबिशन के फायदे तलाशे जाएं, तो इससे नए कारोबार के अवसर पैजदा होंगे। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय ज्वेलरी को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। आईआईजेएस तृतीया नवाचार और टेक्नोलॉजी को खास जगह मिलने वाली है, जिसमें ज्वेलरी निर्माण में नई तकनीकों की जानकारी के साथ साथ नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के जरिए यह एग्जिबिशन देश-विदेश के कारोबारियों के साथ व्यावसायिक संबंध स्थापित करने का बेहतरीन मंच साबित होगी। खास तौर से ब्रांड प्रमोशन के लिए भी यह एक बेहतरीन इवेंटच होगा, जहां पर देश भर के ज्वेलरी के छोटे और बड़े ब्रांड्स के लिए अपनी पहचान बनाने का उपयुक्त  अवसर सबी को मिलने जा रहा है।


आईआईजेएस के अन्य प्रमुख आयोजनों की तरह ही आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन भी बेहतरीन स्तर पर आयोजित होने जा रहा है। द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपर्ट प्रमोशन काउंसिल जिसे आम तौर पर जीजेईपीसी के नाम से जाना जाता है, इसकी कुल तीन इंटरनेशनल एग्जिबिशन आयोजित होती है, जिनमें अन्य दो प्रमुख ज्वेलरी एग्जिबिशन आईआईजेएस प्रीमियर और आईआईजेएस सिग्नेचर हैं। जिसमें आईआईजेएस प्रीमियर सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा ज्वेलरी एग्जिबिशन है, जो हर साल दीपावली सीजन से कुछ पहले बारिश के दिनों में में मुंबई में आयोजित किया जाता है। उसके अलावा आईआईजेएस सिग्नेचर हर साल जनवरी में होने वाला एक हाई-प्रोफाइल इवेंट है, जिसमें एक्सक्लूसिव ज्वेलरी डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया जाता है। और तीसरी ज्वेलरी एग्जिबिशन है आईआईजेएस तृतीया। आईआईजेएस तृतीया का संबंध तीसरी एग्जिबिशन से नहीं बल्कि अक्षय तृतीया त्यौहार से है, जिसे भारतीय समाज में ज्वेलरी की सेल का सबसे बड़ अवसर माना जाता है। आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन देश की तीसरी सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जिबिशन बन चुकी है, जो विशेष रूप से अक्षय तृतीया के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए आम तौर पर दक्षिण भारत में ही आयोजित की जाती है।


आईआईजेएस तृतीया - 2025 भारतीय ज्वेलरी बाजार को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण है। यह आयोजन न केवल भारतीय ज्वेलरी निर्माताओं के व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि भारतीय आभूषण उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अधिक प्रतिस्पर्धी भी बनाएगा। इस एग्जिबिशन में भविष्य की संभावनाएं झलक रही हैं। खास तौर से भारतीय ज्वेलरी ब्रांड्स की वैश्विक पहचान में वृद्धि, नई तकनीकों और डिज़ाइनों के साथ बाजार में विस्तार, ज्वेलरी निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका तथा स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल ज्वेलरी की बढ़ती मांग की पूर्तिके लिए आईआईजेएस तृतीया ज्वेलरी एग्जिबिशन देश के ज्वेलर्स को तायीर करने का एक महत्वपूर्ण साधन है।


आईआईजेएस तृतीया - 2025 एक भव्य और प्रतिष्ठित ज्वेलरी एग्जिबिशन के रूप में बैंगलुरू में 21 से 24 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है, जो भारतीय ज्वेलरी उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा। देशभर के ज्वेलर्स, डिजाइनर्स, निवेशक और खरीदार इस आयोजन में भाग लेकर नए व्यापारिक अवसरों की खोज करेंगे। जीजेईपीसी के इस आयोजन को लेकर काउंसिल के प्रति ज्वेलर्स में बड़ी प्रशंसा है कि यह एग्जिबिशन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जा रही है, जिससे ज्वेलरी बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा। इस तरह के आयोजन भारत को वैश्विक ज्वेलरी हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे और भारतीय आभूषण उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।


किरीट भंसाली-चेयरमैन-जीजेईपीसी

जीजेईपीसी को उम्मीद है कि अपने तीसरे वर्ष में, आईआईजेएस तृतीया का तीसरा संस्करण अब तक का सबसे बड़ा होगा। पहली बार 1100 एग्जिबिटर्स  इस ज्वेलरी शो में हिस्सा ले रहे हैं। जीजेईपीसी का दक्षिण भारत में ज्वेलरी बिजनेस को बूस्टअप देने वाला आयोजन आईआईजेएस तृतीया 21 से 24 मार्च, 2025 तक बेंगलुरु इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर में होगा, जिसका क्षेत्रफल 60000 वर्ग मीटर से अधिक है। इस ट्रेडर शो में 500 से अधिक भारतीय शहरों और 40 से अधिक देशों से 15000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स का आना सुनिश्चित है। द सेलेक्ट क्लब को एक्सक्लूसिव हाई-एंड कॉउचर ज्वेलरी के एग्जिबिशन के रूप में भी प्रदर्शित किया जाएगा।




शौनक पारीख-वाइस चेयरमैन-जीजेईपीसी

आईआईजेएस तृतीया की सफलता अपनी स्पीड पकड़ रही है, और सेलेक्ट क्लब की निरंतरता इसकी सफलता का प्रमाण है। यह शो लगातार बड़ा होता जा रहा है। देश भर के ज्वेलर्स का जबरदस्त रिस्पाँस मिल रहा है तथा इससे दक्षिण भारत से ज्वेलरी का निर्यात भी बढ़ रहा है। आगंतुकों का जबरदस्त रिस्पाँस है तथा बेंगलुरू में इस बार के लिए एक अतिरिक्त हॉल के जुडऩे से डिजाइन और मशीनरी, प्रशिक्षण तथा अभिनव  प्रयोगों की एक व्यापक स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगी, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित करेगी। इस बार होने वाला यह तीसरा आईआईजेएस तृतीया होगा, जो अपने आप में पहले से बहुत अलग होगा।



निरव भंसाली-सीओए सदस्य-जीजेईपीसी

आईआईजेएस तृतीया 2025 ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए एक तीसरा महत्वपूर्ण व्यापारिक प्लेटफॉर्म साबित होने जा रहा है। यह न केवल ज्वेलर्स की नवीनतम ज्वेलरी डिज़ाइनों और टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने का अवसर देगा, बल्कि व्यापारिक नेटवर्किंग और साझेदारियों को भी मजबूत करने में सहायक होगा। सिलेक्ट क्लब जैसी विशेष सुविधाएं व्यापारियों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करेंगी, जिससे उनकी व्यापारिक विकास की संभावनाएं और अधिक बढ़ेंगी। द जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित, आईआईजेएस तृतीया 2025 की सफलता को लेकर हमें कोई संदेह नहीं है, क्योंकि  इस आयोजन को लेकर बाजार बेहद पॉजीटिव है।

 
 
 

Bình luận


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page