मुणोत ऑर्नामेंट्स ऐनेक्स LLPग्लिट्ज मॉल की चमक का दमकता सितारा
गोल्ड ज्वेलरी के मामले में मुणोत का नाम अपने आप में काफी प्रतिष्ठित है। राजस्थान के सोजत कस्बे के मूल निवासी हुकमराज मुणोत जब रामवाड़ी से शुरूआत करके एलके मार्केट होते हुए सन 2011 में जब वे ग्लिट्ज मॉल आए थे, तो उनको यह अहसास कतई नहीं रहा होगा कि कभी उनका ब्रांड ही ग्लिट्ज मॉल की प्रतिष्ठा में सबसे बडा सहायक साबित होगा।
मुणोत ऑर्नामेंट्स-हृङ्ग को ग्लिट्ज मॉल की चमक का दमकता सितारा इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसी ब्रांड ने ने ग्लिट्ज की पहचान को देश भर में शान बख्शी है, ऐसा सभी मानते हैं। मुणोत का शोरूम है भले ही ग्लिट्ज में, लेकिन पूरे जवेरी बाजार में मुंबई का सबसे मशहूर ब्रांड है। ज्वेलरी में एंटिक, कुन्दन व जडाऊ के लिए बेहद प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में मशहूर मुणोत की सबसे बड़ी पहचान यही है कि हर वक्त यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। सन 1990 में शुरू हुआ मुणोत ब्रांड अब देश भर के ज्वेलरी बाजारों की धडक़नों में बस गया है, इसीलिए गोल्ड ज्वेलरी में रिटेल के साथ साथ होलसेल बाजार में भी मुणोत की धाक है।
मुणोत की ज्वेलरी अपनी क्वालिटी के दम पर न केवल मुंबई बल्कि देश भर के बाजारों पर छा दजाएगी, यह तो संस्थापक हुकमराज मुणोत ने भी नहीं सोचा होगा, जब उन्होंने सन 1990 में अपना कारोबार शुरू किया था। लेकिन मेहनत की, लगन से अपने ब्रांड की क्वालिटी पर ध्यान दिया, तो यह मंजिल भी मिली।
काम के प्रति लगन, ग्राहकों के प्रति निष्ठा और अपने प्रोडक्ट दिलों में उतारने लायक बनाने के लिए मेहनत की मुणोत परंपरा को अब हुकमराज के पुत्र अमित मुणोत भी शान से विरासत के रूप मे आगे बढ़ा रहे हैं।
हुकमराज मुणोत
अमित मुणोत
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments