top of page

वर्धमान ९२५ सिल्वर ज्वेलरीखूबसूरती को निखारने का खास इंतजाम

Aabhushan Times











गहने वैसे तो हमेशा खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं और यही कारण है कि सभी को गहने अपनी ओर आकर्षित करते हैं और बात जब चांदी के गहनों की हो तो उसकी चमक में तो सभी चमकना चाहते हैं इसीलिए चांदी के गहनों की हमेशा मांग रहती है। दरअसल चांदी पवित्रता का प्रतीक है और इसीलिए चांदी की पायल हो या फिर बिछिया या फिर सिंदूर की डिब्बी सभी एक रिश्ते की पवित्रता को और बढाती हैं। चांदी की इसी खासियत को ध्यान में रखकर राजस्थान के ब्यावर के हेमंत बडोला ने साल 2015 में वर्धमान 925 सिल्वर ज्वेलरी नामक प्रतिष्ठान की स्थापना की थी। बचपन से पढाई में होशियार रहने वाले हेमंत ने अपना ग्रेजुएशन खतम करने के बाद १८ साल की उम्र में अपने व्यवसाय को शुरू किया और अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में अपने प्रतिष्ठान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया जो आने वाले उद्यमियों के लिए एक मिसाल है। 925 में इनका टैगलाइन ही इनकी खासियत है जो कि ग्राहको के सामने इनके बनाए सामान की शुद्धता को जाहिर कर देता है। हेमंत बड़ोला की मेहनत और काम के प्रति समर्पण ही ग्राहकों की संख्या में लगातार बढोत्तरी करता है। हेमंत का सिल्वर से जुडा ऑनलाइन व्यापार भी है जिसके कारण आज हर घर में इनकी पहुंच है। वैसे तो वर्धमान में सिल्वर के सभी प्रकार के मार्डन डिजाइन के आभूषण मिलते है। लेकिन रिंग, इयररिंग, कडा, ब्रेसलेट, घड़ी आदि इनकी विशेषता है।


९२५ में नई नई डिजाइनें लाने वाले हेमंत देशभर में फैले अपने इस व्यापार को बडी ही ईमानदारी के साथ चलाते हैं स्वभाव से मृदुभाषी हेमंत सभी को पूरा सम्मान देते हैं इसी वजह से छोटीसी उम्र में आज बड़े मुकाम तक पहुंचे है। साथ ही ये इम्पोर्ट भी करते हैं। अपनी योग्यता के बलबूते पर अभी हाल में आपने गोरांकी रिटेल प्रिमियम ज्वेलरी की लॉन्चिंग की है। जिसे देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गोरांकी रिटेल प्रिमियम ज्वेलरी को आपकी धर्मपत्नी भावना बडोला बखूबी से संभाल रही है।



For more Updates Do follow us on Social Media

Commentaires


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page