सिल्वर ज्वेलरी की विशाल प्रदर्शनी 8 से
चांदी के कलात्मक आभूषण होंगे प्रदर्शित
मुंबई। चांदी के खूबसूरत कलात्मक आभूषण बर्तनों के खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए आर्थिक राजधानी में पहली बार चांदी के गहनों की विशाल ऐतिहासिक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन सर्राफा कारोबारियों की प्रमुख संस्था इंडियन बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन (आईबीजेए) कर रही है। आगामी 8 जून से 11 जून के दौरान यह सिल्वर एक्जीबिशन बीकेसी स्थित जियो कन्वेन्शन सेंटर में होगी। चांदी के गहनों की इस सबसे बड़ी प्रदर्शनी में लोग चांदी शिल्प कौशल की दुनिया में नई तकनीकों के साथ-साथ उत्कृष्ट शिल्प कला वाले आभूषण देख और खरीद सकेंगे।
500 से अधिक स्टॉल होंगे
आईबीजेए के उपाध्यक्ष डॉ. चेतन मेहता ने कहा कि इस अनूठी प्रदर्शनी का उद्देश्य चांदी और चांदी के आभूषण से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और बेमिसाल शिल्प कौशल से दुनिया को अवगत कराना है। इसमें देश भर से प्रसिद्ध सिल्वर ज्वेलर्स और डिजाइनर्स के 500 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि इस प्रदर्शनी में आने पर विजिटर्स उत्कृष्ट और विस्मयकारी कलाकृतियों को देखकर मोहित हो जाएंगे।
30 हजार लोग आएंगे
आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि इस विशाल प्रदर्शनी में चांदी की कलाकृतियों के व्यापक और विविध संग्रह होंगे, जिसमें एक से बढक़र एक खूबसूरत गहने, शानदार डिजाइन वाली घरेलू सजावट की वस्तुएं, बारीक कारीगरी वाली कटलरी और बहुत कुछ शामिल होंगे।
प्रदर्शनी में हमें करीब 30,000 से लोगों के आने की उम्मीद है। जिन्हें चांदी को रेयर ब्यूटी वाले आभूषण में बदलने वाले कुशल कारीगरों के अनूठे कला शिल्प और विविध प्रकार की तकनीकों को देखने का अनूठा अवसर मिलेगा। इस आयोजन में विजिटर्स चांदी के गहने बनाने की जटिल प्रक्रियाओं के बारे में भी जान सकेंगे और प्रतिभाशाली कारीगरों द्वारा लाइव प्रदर्शन का भी देख सकेंगे, जो अपने ज्ञान और जुनून को विजिटर्स के साथ शेयर करेंगे।
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Kommentare