सोना सर्वोच्च शिखर पर
- Aabhushan Times
- Nov 30, 2023
- 1 min read

सोने के वायदा व हाजिर भाव आज सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव चढ़े हैं।
डॉलर इंडेक्स 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के दिसंबर अनुबंध ने आज 62,602 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। यह भाव अब तक का सर्वोच्च स्तर भी है। दिल्ली के सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 750 रुपये बढक़र 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है । बुधवार को हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 800 रुपये बढक़र 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।
एमसीएक्स में चांदी का दिसंबर अनुबंध खबर लिखे जाने के समय 281 रुपये की तेजी के साथ 75,580 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। अगले साल सोने के वायदा भाव 65 से 67 हजार रुपये तक जा सकते हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव का अगला लक्ष्य 78 से 80 हजार रुपये है।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव एक बार 2052.10 डॉलर के भाव पर दिन के उच्च स्तर तक पहुंच गए थे। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 2,042.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments