स्काई गोल्ड ज्वेलरी पार्क की शुरुआत के साथ एक नए युग की शुरुआत
- Aabhushan Times
- 1 day ago
- 3 min read

मुंबई। देश की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी स्काई गोल्ड ने ज्वेलरी पार्क के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए स्काई गोल्ड की शानदार नई ब्रांडिंग की है। लगभग 5 लाख 4० हजार वर्ग फीट क्षेत्रफ़ल में फैला अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह वर्तमान तकनीक एआई आधारित गोल्ड ज्वैलरी पार्क प्रति माह 4.5 टन ज्वैलरी उत्पादन की क्षमता रखता है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बनेगा। स्काई गोल्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मंगेश चौहान का कहना है कि हमारा यह नया उपक्रम हमारे इस विश्वास को दर्शाता है कि ज्वेलरी का भविष्य प्रौद्योगिकी और कलात्मकता के संगम पर है। सन 2025 के अप्रैल महीने की 5 तारीख का दिन स्काई गोल्ड ज्वैलरी कंपनी की एक नई पहचान की स्थापना का दिन था। मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के प्रतिष्ठित स्काई डेक पर इसी दिन स्काई गोल्ड के ज्वैलरी पार्क अनावरण किया गया और इस ऐतिहासिक उपलब्धि का शानदार जश्न मनाया गया। इस अवसर वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के इंडिया के रीजनल सीईओ सचिन जैन, डी बीयर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अमित प्रतिहारी, मलेशिया गोल्ड एसोसिएशन के चेयरमैन दातो वीरा लुइस एनजी तथा ज्वैलरी इंडस्ट्री के कई अन्य दिग्गजों, गोल्ड बिजनेस के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन और गणमान्य लोगों सहित कई सम्मानित लोगों की विशेष उपस्थिति रही। स्काई गोल्ड के डायरेक्टर महेंद्र चौहान ने कहा कि ज्वैलरी इंडस्ट्री के दिग्गजों की उपस्थिति ने स्काई गोल्ड के ज्वेलरी पार्क की लॉन्चिंग को यादगार बना दिया। उल्लेखनीय है कि स्काई गोल्ड ज्वैलरी इंडस्ट्री में इनोवेटिव पहल का पक्षधर रहा है और बहुत ही कम समय में इनोवेशन ही स्काई गोल्ड की विरासत में शामिल हो गया। स्काई ज्वेलरी पार्क भी स्काई गोल्ड की इनोवेटिव सोच और नई पहल का एक अभिनव उपक्रम है। इस ज्वैलरी पार्क ने स्काई गोल्ड की नए सिरे से नई ब्रांडिंग तो की जी है, साथ ही एआई संचालित ज्वेलरी प्रोडक्शन सेंटर के तौर पर स्काई गोल्ड की ज्वेलरी इंडस्ट्री में बढ़ती तेज गति को भी नए सिरे से परिभाषित करता है। स्काई गोल्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और मंगेश चौहान और डायरेक्टर महेंद्र चौहान, दर्शन चौहान का कहना है कि हम अपने उन सभी सहभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने ज्वैलरी पार्क के उद्घाटन के इस परिवर्तनकारी माइल स्टोन रूपी आयोजन का समर्थन करने के लिए अपना अमूल्य समय निकाला। उनका कहना है कि ज्वैलरी इंडस्ट्री के दिग्गजों की यह उपस्थित हमारे लिए प्रोत्साहन है तथा इस उत्साहवर्धन ने हमें स्काई गोल्ड की कार्यक्षमता को और मजबूत करने तथा हमारे प्रोडक्ट्स की उत्कृष्टता के लिए कुछ और नए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है। दरअसल, स्काई गोल्ड का यह एआई तकनीक पर आधारित ज्वैलरी पार्क अपने आप में एक नई शुरुआत से कहीं अधिक है तथा विशेष तौर पर यह ज्वैलरी इंडस्ट्री के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक साहसिक कदम है। वैसे भी स्काई गोल्ड की ज्वेलरी को दुनिया भर में सराहा जाता है। क्योंकि इसके लुभावने डिजाइन, शानदार शिल्प कौशल, अभिनव व आकर्षक कलात्मकता और समयातीत स्थायित्व का प्रतीक है। स्काई स्काई गोल्ड की ज्वेलरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दुनिया के कई देशों में भारतीय कलात्मक और परंपरा की धूम मचा रही है।
ज्ञात हो कि एशियाई देशों सहित, मिडल ईस्ट, यूरोप और उससे आगे के फैशन-फ़ॉरवर्ड डेस्टिनेशन को भी स्काई गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट की जाती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक मजबूत उपस्थिति के साथ, सिंगापुर और मलेशिया से लेकर यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया के लक्जरी हब तक, स्काई गोल्ड की ज्वैलरी के डिज़ाइन हर जगह ज्वैलरी प्रेमियों को आकर्षित करतो हैं। चौहान ब्रदर्स का कहना है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए हमारी प्रतिबद्धता भी बढ़ रही है कि आने वाले समय में हम और श्रेष्ठ तथा, हाई क्वालिटी की ज्वैलरी प्रस्तुत कर सके जो गोल्ड की प्योरिटी डिजाइन की अभिनवता एवं प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ-साथ हमारी पारंपरिक ज्वेलरी की संस्कृति में मैं नया अध्याय लिखते हुए ज्वेलरी के सौंदर्य को और निखार सके। स्काई गोल्ड का अत्याधुनिक तकनीक संपन्न आई आधारित स्काई ज्वेलरी पार्क ज्वेलरी डिजाइनिंग और कलात्मकता के साथ-साथ हाई क्वालिटी प्रोडक्शन को बढ़ावा देगा स्काई ज्वेलरी पार्क स्काई गोल्ड की नई सोच का परिणाम है जिससे एक ज्वैलरी इंडस्ट्री में नया अध्याय लिखने की सफलता हासिल हुई है।


Comentarios